Guru Ghasidas Jayanti : गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी कई विकास कार्यों की सौगात, धान खरीदी को लेकर कही यह बात, जानकर खुश हो जाएंगे किसान

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुंगेली जिले के लालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम में प्रदेश के समावेशी और समृद्ध विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने नवीन महाविद्यालय की स्थापना, मेले के लिए वित्तीय वृद्धि और सतनाम भवन के जीर्णोद्धार सहित अनेक योजनाओं की घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 07:17 PM IST

Guru Ghasidas Jayanti / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने लालपुर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की और मेला आयोजन हेतु राशि 15 लाख रुपये तक बढ़ाई।
  • सतनाम भवन के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपये और प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 25 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।
  • सरकार ने आवास, किसान, महिलाओं और अनुसूचित समाज के विकास हेतु अनेक योजनाओं और सहायता राशि की घोषणाएँ की।

रायपुर : बाबा गुरु घासीदास द्वारा बताए गए सत्य, समानता और मानवता के मार्ग पर चलकर ही छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महापुरुषों के आदर्शों और सपनों के अनुरूप समतामूलक, न्यायपूर्ण और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्विष्णुदेव साय ने आज मुंगेली जिले के लालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Guru Ghasidas Jayanti मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर लालपुर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना, मेला एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु दी जाने वाली राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने, कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तथा मुंगेली सतनाम भवन के जीर्णोद्धार हेतु 25 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।

Guru Ghasidas Jayanti कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री साय ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली और जनकल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक पात्र किसान से धान खरीदी के लिए पूर्णतः संकल्पित है।

Guru Ghasidas Jayanti मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बीते दो वर्षों में धान के रकबे और किसानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है। पीएसी चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नई औद्योगिक नीति लागू की गई है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग का बेटा-बेटी उद्यमी बन सके। उन्होंने सभी के सहयोग से विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का आह्वान किया। इस अवसर पर सतनाम आचार संहिता एवं जागरूकता कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि अनुसूचित जाति प्राधिकरण को सशक्त करते हुए इसके बजट को 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये किया गया है। कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में सर्व समाज का समावेशी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित समाज के पांच प्रतिभावान बेटा-बेटियों को पायलट प्रशिक्षण हेतु 15-15 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा, पूर्व विधायकसनम जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर, जनपद अध्यक्ष लोरमी वर्षा विक्रम सिंह, नगर पंचायत अध्यक्षसुजीत वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में सतनामी समाज के अनुयायी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

 

मुख्यमंत्री ने गुरु घासीदास जयंती अवसर पर कौन-कौन सी घोषणाएँ कीं?

नवीन महाविद्यालय की स्थापना, मेला आयोजन के लिए वित्तीय वृद्धि, सतनाम भवन जीर्णोद्धार, महिलाओं और अनुसूचित समाज के लिए योजनाएँ।

सतनाम आचार संहिता एवं जागरूकता कैलेंडर का विमोचन क्यों किया गया?

समाज में नैतिक मूल्यों और सतनाम अनुयायियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए।

सरकार ने महिलाओं और अनुसूचित समाज के लिए कौन-कौन सी विशेष योजनाएँ लागू की हैं?

महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को लाभ, अनुसूचित जाति प्राधिकरण का बजट बढ़ाना, प्रतिभावान बेटा-बेटियों को पायलट प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता।