मानव तस्‍करी को लेकर नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में शोध

मानव तस्‍करी को लेकर नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में शोध

मानव तस्‍करी को लेकर नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में शोध
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: October 11, 2020 10:15 am IST

बहराइच, 11 अक्‍टूबर (भाषा) भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने मानव तस्‍करी, बाल श्रम, बाल विवाह, यौन शोषण और घरेलू गुलामी पर लगाम लगाने के लिए नेपाल से सटे उत्‍तर प्रदेश के जिलों में शोध शुरू कराया है।

शोध के लिए आईसीएसएसआर ने बहराइच के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र को परियोजना निदेशक की भूमिका सौंपी है।

मिश्र ने बताया कि शुरुआती दौर में शोध के लिए बहराइच, लखीमपुर, श्रावस्‍ती, गोंडा, महराजगंज व पीलीभीत जिलों का चयन किया गया है। शोध के लिए फील्ड सर्वेक्षण के माध्यम से मानव तस्‍करी के शिकार पीड़ित व्यक्तियों व बच्चों को चिह्नित कर उनसे बात की जाएगी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि समस्‍या के समाधान के लिए पुलिस, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं व नागरिक समूहों की भागीदारी और समस्या के बारे में उनकी समझ तथा तस्करी की समस्या का निस्तारण न हो पाने में उनके अनुभव को भी संकलित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके पश्चात सांख्यिकीय विश्लेषण के माध्यम से निष्कर्ष प्राप्त किए जाएंगे।

मुद्दे पर शनिवार को एक राष्‍ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें देश-विदेश के 157 लोग शामिल हुए।

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में