मोदी के दौरे को लेकर RSS की बैठक, सीएम रमन सिंह भी हुए शामिल
मोदी के दौरे को लेकर RSS की बैठक, सीएम रमन सिंह भी हुए शामिल
रायपुर। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर संघ के सरकार्यवाहक डाॅ. कृष्णगोपाल रोहिणीपुराम सरस्वती शिक्षा संस्थान में गोपनीय बैठक ले रहे हैं। आरएसएस की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह भी बैठक स्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें – सरगुजा-बस्तर संभाग में आंधी-तूफान की चेतावनी के साथ 48 घंटे का यलो अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि पीएम की सभा को लेकर रखे जाने वाले विषय और संघ व बीजेपी के कामकाज को लेकर बैठक में चर्चा हो रही है। चर्चा में बीजेपी कोर कमेटी के पदाधिकारियों के शामिल होने की भी सूचना है। बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डाॅ. अनिल जैन बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह भी मौजूद रहे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



