असभ्य परिधानों पर साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट को आपत्ति, श्रद्धालुओं से भारतीय संस्कृति वाले कपड़े में आने की अपील | Sai Baba Temple appeals to devotees to come in gracious robes

असभ्य परिधानों पर साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट को आपत्ति, श्रद्धालुओं से भारतीय संस्कृति वाले कपड़े में आने की अपील

असभ्य परिधानों पर साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट को आपत्ति, श्रद्धालुओं से भारतीय संस्कृति वाले कपड़े में आने की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : December 1, 2020/12:08 pm IST

पुणे, एक दिसंबर (भाषा)।  महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं से शालीन तरीके से या भारतीय संस्कृति वाले परिधान में आने को कहा है।

संपर्क किए जाने पर श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हुराज बगाटे ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह केवल अपील है और ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं पर परिधान संबंधी नियम नहीं लागू किए हैं ।

ये भी पढ़ें- भारत लौटेगी 100 साल पुरानी अन्नपूर्णा की प्रतिमा, प्रधानमंत्री मोदी…

उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्धालुओं ने शिकायत की थी कुछ लोग ‘आपत्तिजनक परिधान’ में पूजा करने आ जाते हैं ।

यह मंदिर अहमदनगर जिले के शिरडी में स्थित है ।

ये भी पढ़ें- अभ्यर्थी के बजाए अन्य के जरिए परीक्षा दिलवाने के मामले में 12 गिरफ्…

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह एक पवित्र स्थल है, इसलिए हमने श्रद्धालुओं से शालीन पोशाक में या भारतीय संस्कृति वाले परिधान में आने की अपील की है। ’’

 
Flowers