राज्य के बिजली कर्मचारियों के वेतन में साढे 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बताया गया है, कि सिर्फ तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का नया वेतनमान जारी किया गया है। अधिकारियों के वेतनमान का रिव्यू अगस्त में किया जाएगा । राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों का वेज रिवीजन 7 साल बाद हुआ है । इसमें 2009 से लागू वेतनमान पर 2.49 का गुणांक लागू कर नये वेतनमान निर्धारित किये गये हैं ।
प्रथम और द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों के साथ ही पेंशन और फैमिली पेंशन पुनरीक्षण का आदेश अलग से जारी किया जाएगा। पिछले सप्ताह पावर होल्डिंग कंपनी के संचालक मण्डल ने वेज रिवीजन को हरी झंडी दी थी । पावर कंपनियों पर क़रीब 90 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार अनुमानित है । इस आदेश से बिजली कंपनियों के क़रीब 14 हजार चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारी लाभांवित होंगे । अब इन वेतनमानों का अगला रिव्यू 2021 में किया जाएगा ।