सिंधिया का बयान : प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला सीएम का अधिकार…इसमें टीका टिप्पणी ठीक नहीं, कृषि कानून के जरिए किसानों को मिली आर्थिक आजादी 

सिंधिया का बयान : प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला सीएम का अधिकार...इसमें टीका टिप्पणी ठीक नहीं, कृषि कानून के जरिए किसानों को मिली आर्थिक आजादी 

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

उज्जैन। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले को लेकर कहा है कि ये तो जिम्मेदारी और अधिकार क्षेत्र मुख्यमंत्री  का है, वे जो उचित समझेंगे करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी और की टीका टिप्पणी इसमें ठीक नहीं है। 

ये भी पढ़ेंः शिक्षण संस्थान की आरक्षित जमीन पर बनाया अस्पताल, लोकायुक्त ने अधिकारियों समेत 16 पर दर्ज किया केस

वहीं किसान आंदोलन और केंद्रीय कृषि कानून को लेकर कहा कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं, 70 साल बाद किसानों को आर्थिक रूप से आजादी मिली है। इसके अलावा बीजेपी के प्रक्षिक्षण वर्ग को लेकर कहा कि जनता के प्रति, कार्यकताओं और नेताओं की सोच बंधी रहे इसलिए इस प्रकार के प्रशिक्षण किए जाते हैं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ेंः बोधघाट परियोजना: मंत्री कवासी लखमा बोले- सरकार बस्त…

बता दें कि बीजेपी के विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आज हो रहा है, सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा, शिविर में शामिल होने मंत्री और विधायक उज्जैन पहुंच चुके हैं, कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह औऱ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।