वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता रोजा देशपांडे का निधन

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता रोजा देशपांडे का निधन

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता रोजा देशपांडे का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 19, 2020 12:38 pm IST

मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) लोकसभा की सदस्य रह चुकीं वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता रोजा देशपांडे का यहां उनके आवास पर शनिवार को निधन हो गया । वह 91 वर्ष की थीं। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

रोजा, देश में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक श्रीपद अमृत डांगे की बेटी थीं। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं।

छात्र जीवन में अखिल भारतीय छात्र महासंघ से जुड़ी रोजा ने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन एवं गोवा मुक्ति संघर्ष में हिस्सा लिया था । वह 1974 में बॉम्बे दक्षिण क्षेत्र से लोकसभा के लिये निर्वाचित हुयी थीं ।

 ⁠

रोजा ने कामकाजी महिलाओं को मातृत्व अवकाश का लाभ दिये जाने के लिये अभियान चलाया था । इसके अलावा उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकारों की श्रमिकों से, खास तौर से महिला श्रमिकों की समस्या से संबंधित कमेटियों में अपनी सेवायें दी हैं ।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनके निधन पर शोक जताया है ।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में