Serve branded tea to CM: अधिकारियों ने दलितों को दिए निर्देश, कहा- मुख्यमंत्री को पिलाएं सिर्फ ब्रांडेड चाय, कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

Serve branded tea to CM: अधिकारियों ने दलितों के दिए निर्देश, कहा- मुख्यमंत्री को पिलाएं सिर्फ ब्रांडेड चाय, कांग्रेस से जारी कर किया वीडियो

Serve branded tea to CM: अधिकारियों ने दलितों को दिए निर्देश, कहा- मुख्यमंत्री को पिलाएं सिर्फ ब्रांडेड चाय, कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

Karnataka CM Bommai targets Congress

Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 14, 2022 6:08 pm IST

Serve branded tea to CM: कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा जारी किया गया एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल नचा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर सई सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल, कांग्रेस ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला किया है। वीडियो में अधिकारियों को एक दलित परिवार को बोम्मई और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा सहित अन्य लोगों को साधारण चाय के बजाय केवल ब्रांडेड और पैकेज्ड चाय परोसने का निर्देश देते हुए दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें- chunav aayog pc: हिमाचल में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें किस तारीख को होगा मतदान और गिनती

सीएम के दौरे से पहले दिए निर्देश

Serve branded tea to CM: बोम्मई और येदियुरप्पा ने पर्यटन मंत्री आनंद सिंह, जल संसाधन मंत्री गोविंद करजोल और अन्य भाजपा नेताओं के साथ बुधवार को विजयनगर जिले के कमलापुरा में एक घर में नाश्ता करने पहुंचे थे। बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनके नाश्ते की तस्वीर और वीडियो शेयर किया।अब कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बोम्मई और उनकी टीम के वहां पहुंचने से पहले ही अधिकारी कथित तौर पर परिवार को निर्देश दे रहे थे।वीडियो में एक पुलिस उप-निरीक्षक के साथ एक अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे खाने का नमूना लेंगे। अधिकारी कथित तौर पर कह रहे हैं, “किसी कंपनी की चाय 250 ग्राम लें। अन्य चाय की की पत्ती को अलग रखें। इसका इस्तेमाल न करें। ब्रांडेड चाय ही लाएं।”

 ⁠

ये भी पढ़ें- Gujarat election 2022: गुजरात में थर्ड फ्रंट की दस्तक, क्या ये पार्टी बिगाड़ेगी बीजेपी का खेल? जानें कांग्रेस का कितना है प्रभाव

कांग्रेस ने किया ट्रोल

Serve branded tea to CM: कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अंत में एक स्थानीय समाचार पत्र की रिपोर्ट दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि अधिकारियों ने दलित परिवार को ब्रांडेड आइटम का उपयोग करने के लिए कहा, न कि कोई साधारण चाय का। वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री और अन्य को केवल पैकेज्ड पेयजल परोसा गया। कांग्रेस ने कहा कि इस घटना ने संघ परिवार की मानसिकता को उजागर किया है। कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री के दलित घर के भोजन के तमाशे के साथ ही संघ परिवार की असली मानसिकता उजागर हो गई है। दलितों के घर पर भोजन भाजपा के लिए अपमान था। अब इसमें कोई संदेह नहीं है। क्या पेसीएम बसवराज बोम्मई ने दलितों का अपमान करने के लिए उनके घरों में प्रवेश किया था? क्या बीजेपी को दलितों पर इतना शक है?”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...