पीसीसी अध्यक्ष को जमानत, रमन ने कसा तंज- कर रहे थे जेल राजनीति

पीसीसी अध्यक्ष को जमानत, रमन ने कसा तंज- कर रहे थे जेल राजनीति

पीसीसी अध्यक्ष को जमानत, रमन ने कसा तंज- कर रहे थे जेल राजनीति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 27, 2018 11:50 am IST

रायपुर। सेक्स सीडी केस में सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को जमानत मिल गई है। स्पेशल कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी है। भूपेश देर शाम तक जेल से रिहा हो जाएंगे।

वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश के बेल और जेल का खेल खत्म हुआ। बेल तो लेना ही था, दो दिनों से जेल राजनीति र रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी क्यों नही बता रहे हैं कि भूपेश क्यों जेल गए थे

यह भी पढ़ें : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर जारी, देखिए आमिर और अमिताभ की बेहतरीन अदाकारी

 ⁠

बता दें कि राज्य के बहुचर्चित सेक्स सीडी केस में सीबीआई ने भूपेश के अलावा, भाजपा नेता रहे कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा सहित अन्य को आरोपी बनाय है। जबकि सीबीआई की चार्जशीट में 100 गवाहों के नाम हैं। जिस दिन चार्जशीट दाखिल की गई थी, पीसीसी अध्यक्ष ने कहा था कि वे बेल नहीं लेंगे और जेल जाना पसंद करेंगे। ऐसे में उन्हें जेल भेज दिया गया था।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष ने भूपेश को जमानत लेने कहा था, इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता भी यही चाहते थे कि वे जमानत ले लें। आलाकमान के निर्देश के बाद भूपेश ने आज जमानत याचिका लगाई, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में