शाहजहांपुर के जिलाधिकारी की पत्नी और बेटी कोरोना वायरस संक्रमित
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी की पत्नी और बेटी कोरोना वायरस संक्रमित
शाहजहांपुर (उप्र), एक नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के जिलाधिकारी की पत्नी एवं बेटी और नगर दंडाधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने रविवार को फोन पर ‘भाषा’ को बताया कि उनकी पत्नी को कुछ दिन पहले हल्का बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 संबंधी जांच कराई थी। जांच में उनकी पत्नी और बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी भी जांच कराई थी, लेकिन वह संक्रमित नहीं पाए गए, लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत स्वयं को सात दिन के लिए पृथक-वास में रखा है। वहीं, उनकी पत्नी और बेटी को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर दंडाधिकारी राजेश कुमार संक्रमित पाए गए हैं और वह भी पृथक-वास में रह रहे हैं।
भाषा सं सलीम नेत्रपाल सिम्मी
सिम्मी

Facebook



