आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला 30 मार्च तक

आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला 30 मार्च तक

आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला 30 मार्च तक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: March 14, 2019 12:06 pm IST

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी शालाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 30 मार्च तक दिए जा सकते है
रायपुर।शिक्षा के अधिकार के तहत सरकारी या गैर सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन मिलने शुरू हो गए हैं। संचालक, लोक शिक्षण रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अंतर्गत एडूपोर्टल के माध्यम से शिक्षा सत्र 2019-20 में अशासकीय निजी शालाओं में विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधी कार्यवाही की जा रही है।जिसके लिए अंतिम तिथि 30 मार्च 2019 है।

ये भी पढ़ें –सार्वजनिक स्थान ऑनलाइन पबजी गेम खेलते कॉलेज स्टूडेंट गिरफ्तार, पुलिस ने जारी की नोटिस

शिक्षा के अधिकार से प्रवेश लेने पीला इच्छुक विद्यार्थी और उनके पालक गण जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्यवाही कर सकते है। साथ ही और अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट eduportal.cg.nic.in/rte पर भी जानकारी उपलब्ध है। संचालको का कहना है कि इस संबंध में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का शालाओं में प्रवेश हो, इसके लिए छात्र-छात्राएं और अभिभावक को प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी संबंधित विद्यालय से भी प्राप्त दी जा रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में