शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ, घोषणा बस की देरी, मोर्चा की मांग-रिपोर्ट हो सार्वजनिक

शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ, घोषणा बस की देरी, मोर्चा की मांग-रिपोर्ट हो सार्वजनिक

  •  
  • Publish Date - June 6, 2018 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि अब घोषणा बस बाकी है। हाईपावर कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 8 जून का समय दिया है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद संविलियन का ऐलान कर दिया जाएगा। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि हाईपावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में वित्त और कानूनी पहलूओं को भी ध्यान में रखा है। इस संबंध में दोनों विभागों से सहमति बन गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि संविलियन के मार्ग में अब कोई अडचन नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि 8 जून को रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम औपचारिक चर्चा के बाद संविलियन की घोषणा कर सकते हैं। शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में आयकर विभाग के छापे, टैक्स गड़बड़ी की शिकायत में कार्रवाई

उधर, शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द संविलियन की घोषणा करनी चाहिए। उनकी  घोषणा का इंतजार एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के अलावा प्रदेश के हर वर्ग के लोग कर रहे हैं। शिक्षा कर्मियों ने 6 महीने तक इंतजार करके अपने धैर्य का परिचय दिया है अब आगे धैर्य की परीक्षा ना लेते हुए मुख्यमंत्री को चाहिए शिक्षाकर्मियों कि 23 साल से चली आ रही मांग को पूर्ण करें,  वेतन विसंगति  दूर करते हुए सभी शिक्षाकर्मियों का एक साथ संविलियन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी, किसानों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

शिक्षक पँ ननि मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि- शिक्षक पंचायत नगरी निकाय मोर्चा वर्तमान परिस्थितियों पर नजर बनाएं रखे हुए है, सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहा है यदि जल्द से जल्द हमारी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा।

वेब डेस्क, IBC24