शिल्पा शेट्टी की बेटी सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित, एक्ट्रेस की रिपोर्ट आई नेगेटिव

शिल्पा शेट्टी की बेटी सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित, एक्ट्रेस की रिपोर्ट आई नेगेटिव

  •  
  • Publish Date - May 7, 2021 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मुंबई, 7 मई (भाषा) बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, बेटा वियान-राज और बेटी समीशा समेत परिवार के छह सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

पढ़ें- ट्विटर ने कंगना का अकाउंट स्थायी रूप से कर दिया बंद.. जानिए क्यों ल…

शिल्पा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। 45 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उनके पति और बच्चों के अलावा सास-ससुर और मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गईं हैं।

पढ़ें- ‘कू’ घर जैसा है, बाकी सब किराये का है, ट्विटर के एक्शन पर रिएक्शन

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ हमारे परिवार के लिए पिछले 10 दिन बेहद मुश्किल भरे रहे। मेरी सास और ससुर के बाद बेटी समीशा, बेटा वियान-राज, मेरी मां और फिर उसके बाद राज भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। आधिकारिक दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी लोग अलग रहकर डॉक्टरों की सलाह पर अपना इलाज करवा रहे हैं। ’’

पढ़ें- एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपनी अदाओं से सोशल मीडिया में ढाया कहर! देखें…

इसके अलावा, उनके घर के दो कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिल्पा ने कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्य धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

पढ़ें- इस देश की प्रधानमंत्री ने पहले बेटी को दिया जन्म, अब करने वाली हैं बॉयफ्रेंड …

उन्होंने बीएमसी के अधिकारियों के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया है। शिल्पा ने प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए सभी से कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की है।