‘कुर्सी खाली है’ वाले बयान पर बोले शिवराज- ‘सोने के चम्मच से खाने वाले सपने देख रहे हैं कांग्रेसी’

‘कुर्सी खाली है’ वाले बयान पर बोले शिवराज- ‘सोने के चम्मच से खाने वाले सपने देख रहे हैं कांग्रेसी’

‘कुर्सी खाली है’ वाले बयान पर बोले शिवराज- ‘सोने के चम्मच से खाने वाले सपने देख रहे हैं कांग्रेसी’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: May 4, 2018 6:34 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘सोने के चम्मच से खाने वाले सपने देख रहे हैं, कांग्रेस के कागज़ी शेर बीजेपी के शेरो का सामना नहीं कर सकते हैं।

दरअसल सीएम शिवराज ने गुरुवार को आनंदम विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान सीएम पद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था किदुनिया में कुछ भी परमानेंट नही है, मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है’।  इतना कहकर वह कार्यक्रम से निकल गए थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : राहुल का बुलावा, दिल्ली जाएंगे भूपेश और सिंहदेव; प्रस्तावित दौरे पर हो सकती है चर्चा

 

इसके बाद से ही कयासों का दौर शुरु हो गया था कि क्या आगामी विधानसभा में भाजपा के विजयी होने पर शिवराज की जगह कोई अन्य मुख्यमंत्री बन सकता है। शिवराज के इस बयान के बाद से इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।

हालांकि इसके बाद शिवराज ने चर्चाओं का दौर चलने के बाद ट्वीटर पर चुटकी ली थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गयी कुर्सी को ले कर थोड़ा सा मज़ाक़ क्या कर लिया, कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए! चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया’।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में