क्या हुआ जब सारनाथ एक्सप्रेस के एसी 1 से गायब हो गया सिंहदेव का बैग 

क्या हुआ जब सारनाथ एक्सप्रेस के एसी 1 से गायब हो गया सिंहदेव का बैग 

  •  
  • Publish Date - March 9, 2018 / 08:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुरछत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो बड़े नेता ट्रेन से एक ही कोच में साथ-साथ सफर कर रहे थे। एक छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव और दूसरे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल। दोनों सारनाथ एक्सप्रेस के एसी 1 कोच में सवार थे। सुबह जब इनकी नींद खुली तो देखा कि सिंहदेव का बैग गायब है। नेता प्रतिपक्ष का बैग गायब होने की खबर फौरन जंगल की आग की तरह फैली और मीडिया में भी पहुंच गई।


एसी फर्स्ट कोच आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है क्योंकि एक तो इस कोच में सिर्फ वही मुसाफिर सवार हो सकते हैं, जिनके पास आरक्षित टिकट हो और दूसरा ये कि ट्रेन का कोच अटेंडेंट हर वक्त मुस्तैद रहता है। ऐसे में टी एस सिंहदेव का बैग किसने और कैसे गायब कर दिया, ये लोगों में चर्चा का मुद्दा बन गया। अंदाजा लगाया जाने लगा कि बैग बिलासपुर के आसपास ही गायब किया गया होगा। तभी कुछ ही घंटे बाद पेंड्रा से बैग मिल जाने की खबर भी आ गई। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के न्यूज़ चैनल IBC24 पर बताया गया कि पेंड्रा रोड आरपीएफ को एक व्यक्ति ने एक बैग सौंपा है और ये बैग टी एस सिंहदेव का ही है। जिस व्यक्ति ने ये बैग आरपीएफ को सौंपा था, उसका नाम शिव सिंह बताया गया है। शिव सिंह ने आरपीएफ को बताया कि रात थी, कोच में अंधेरा था और इसी कारण से गलत बैग उतार लिया।


खैर, टी एस सिंहदेव को तो कुछ ही घंटों के भीतर उनका गायब बैग वापस मिल गया, लेकिन अगर किसी आम मुसाफिर का ये बैग होता तो क्या इसकी खबर आती या बैग वापस मिल पाता? ये सवाल अपने-आप में काफी दिलचस्प है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24