एटा जिले के थाना परिसर में गोली लगने से सिपाही घायल
एटा जिले के थाना परिसर में गोली लगने से सिपाही घायल
एटा (उप्र) 23 मार्च ( भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मिरहची थाना में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से थाने में ही तैनात पुलिसकर्मी मनीष कुमार घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति के चलते आगरा रेफर किया है।
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने मंगलवार को बताया कि आज प्रातः सिपाही मनीष कुमार (28) थाना मिरहची परिसर में बैठा हुआ था तभी थाने पर ही तैनात नितिन नामक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर आया और पिस्टल लेकर उसे साफ करने लगा।
उन्होंने बताया कि पिस्टल साफ करते समय अचानक गोली चल गयी और सामने बैठे सिपाही मनीष को लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिंह ने बताया कि सिपाही को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



