मास्क नहीं पहनने वाले 120 लोगों पर स्पॉट फाइन, सार्वजनिक जगहों, दुकानों, होटलों और बाजार में की गई कार्रवाई | Spot fine, action taken in public places, shops, hotels and markets on 120 people who do not wear masks

मास्क नहीं पहनने वाले 120 लोगों पर स्पॉट फाइन, सार्वजनिक जगहों, दुकानों, होटलों और बाजार में की गई कार्रवाई

मास्क नहीं पहनने वाले 120 लोगों पर स्पॉट फाइन, सार्वजनिक जगहों, दुकानों, होटलों और बाजार में की गई कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 16, 2020/1:36 pm IST

नारायणपुर। जिले में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर आज गुरुवार 16 जुलाई को नगर पालिका द्वारा 8 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है। नगर पालिका दल द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थल, दुकानों, होटलों एवं बाजार क्षेत्र में बिना मास्क के पाये गये अब तक कुल 120 व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति 100 रुपए का स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: सावधान! किराना और कपड़ा दुकान संचालक को हुआ कोरोना, जिले में 10 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने

इस प्रकार 12000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई।

ये भी पढ़ें: पाटन में इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल की सौगात, विकास कार्यों के लि…

नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के अंदर निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों के पाये जाने पर स्पॉट फाइन करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, जानें अंतिम …