महिला बाल विकास अधिकारी के वाहन पर पत्थरबाजी, बाल बाल बचे वाहन सवार, गाड़ी का ग्लास टूटा
महिला बाल विकास अधिकारी के वाहन पर पत्थरबाजी, बाल बाल बचे वाहन सवार, गाड़ी का ग्लास टूटा
बैकुंठपुर। जिला महिला बाल विकास अधिकारी के वाहन पर पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार जिला महिला बाल विकास अधिकारी का वाहन भरतपुर दौरे से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान वाहन पर पत्थरबाजी की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पहाड़हंसवाही के पास अज्ञात लोगों ने वाहन पर पत्थर मारा है।
यह भी पढ़ें — पूर्व मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ बन रहा अपराधगढ़, 11 महीने में कानून व…
इस दौरान गाड़ी का कांच फूट गया, वहीं वाहन में सवार सहायक स्टाफ बाल बाल बचे हैं, इस मामले की जानकारी केल्हारी पुलिस को दी गई है, मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अब घटना की पड़ताल करेगी।
यह भी पढ़ें —सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, सदन में बोले- अपराध का गढ़ बन रह…
घटना के बाद महिला एवं बाल विकास अधिकारी चन्द्रवेश सिसोदिया किसी तरह से बेलबहरा तक आए उसके बाद फिर उदलकछार स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बैकुंठपुर रोड स्टेशन तक पहुँचे, इसके बाद उन्होने एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला को घटना की जानकारी दी। पहाड़हसवाही के पास असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किया गया था।

Facebook



