मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल गठन में संख्या को लेकर फंसा पेंच, इन नेताओं को मिल सकती है जगह…देखिए

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल गठन में संख्या को लेकर फंसा पेंच, इन नेताओं को मिल सकती है जगह...देखिए

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल गठन में संख्या को लेकर फंसा पेंच, इन नेताओं को मिल सकती है जगह…देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: April 18, 2020 6:36 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल गठन में संख्या को लेकर पेंच आ गया है। शिवराज सिंह के साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत चाहते हैं कि कोरोना को देखते हुए छोटा मंत्रिमंडल बने, ताकि कामकाज सुचारू हो जाए। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया चाहते हैं कि मंत्रिमंडल जब भी बने, उनके पूरे लोग शामिल रहें।

ये भी पढ़ें:चिंतलनार मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, बंदूक, ग्रेनेड के साथ नक्सल सामग्री जब्त

इस बात को लेकर सिंधिया ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा के सामने भी यही बात दोहराई है। सिंधिया और नड्डा की मुलाकत दिल्ली में हुई है। अब संख्या का फैसला नड्ढा को लेना है। सिंधिया की चलती है तो पहली सूची में ही तुलसी सिलावट के साथ गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चौधरी होंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: पूर्व शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी का बड़ा बयान, पिछली सरकार ने कोरो…

इसके साथ ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेताओं बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना और राज्य वर्धन दत्तीगांव के साथ हरदीप सिंह डंग के बारे में भी विचार होगा। सिंधिया यह तर्क रख रहे हैं कि इन्हें उप चुनाव में जाना है। इस प्रकार अगर देखा जाए तो नए मं​त्रियों में नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गौरीशंकर बिसेन, रामपाल सिंह, राजेंद्र शुक्ला या मीना सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत (मंत्रिमंडल की संख्या बढ़ती है तो), प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह और राज्यवर्धन दत्तीगांव में से कुछ का चयन होगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट : पूर्व लोकसभा स्पीकर ने की महामृत्युंजय पाठ करने की अप…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com