एसयूवी मामला : पुणे से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मुंबई में एनआईए के दफ्तर पहुंची

एसयूवी मामला : पुणे से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मुंबई में एनआईए के दफ्तर पहुंची

एसयूवी मामला : पुणे से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मुंबई में एनआईए के दफ्तर पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 19, 2021 9:41 am IST

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी एसयूवी मिलने के मामले में पुणे स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की छह सदस्यीय एक टीम शुक्रवार को मुंबई में एनआईए के कार्यालय पहुंची।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे से फॉरेंसिक विशेषज्ञ दो कारों से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दफ्तर पहुंचे।

हालांकि, उनके आने के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं है।

 ⁠

अंबानी के घर के पास से 25 फरवरी को मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो की जांच मुंबई के कलिना स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला कर रही है। इसी प्रयोगशाला में ठाणे के व्यवसायी और एसयूवी के मालिक मनसुख हिरन के विसरा नमूनों की भी जांच की जा रही है। हिरन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पांच मार्च को मिला था।

विस्फोटक से भरी एसयूवी की बरामदगी के मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है। शनिवार को वाजे की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

एनआईए ने अभी तक पांच वाहनों… एक स्कॉर्पियो, एक इनोवा, दो मर्सिडीज और एक टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो को जब्त किया है।

मुठभेड़ विशेषज्ञ वाजे व्यवसायी हिरन की मौत के मामले में भी जांच के घेरे में हैं। मामले की जांच महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ता कर रहा है।

हिरन की पत्नी ने उनकी मौत के मामले में वाजे के संलिप्त होने का संदेह जताया है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में