उपन्यासकार तेजिंदर सिंह गगन का निधन, सीएम ने जताया शोक
उपन्यासकार तेजिंदर सिंह गगन का निधन, सीएम ने जताया शोक
रायपुर। दूरदर्शन के पूर्व उपमहानिदेशक और जाने माने उपन्यासकार तेजिंदर सिंह गगन का 66 वर्ष की उम्र में बुधवार रात निधन हो गया। तेजिंदर ने अखबार से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। बाद में वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी रहे और फिर आकाशवाणी व दूरदर्शन में लंबे समय तक कार्यरत रहे। इस दौरान उन्होंने रायपुर, अंबिकापुर, संबलपुर, नागपुर, देहरादून, चैन्नई व अहमदाबाद आदि केंद्रों में अपनी सेवाएं दीं।
उनके उपन्यास काला पादरी, डायरी सागा-सागा, सीढ़ियों पर चीता कापी चर्चित हुए। तेजिंदर अपने गृहनगर रायपुर में ही दूरदर्शन से सेवानिवृत्त हुए और उसके बाद से प्रदेश के सांस्कृतिक जगत में लगातार सक्रिय रहे। वह छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भी थे। उनके परिवार में पत्नी दलजीत कौर व पत्रकार बेटी समीरा हैं। उनकी बहन डॉ. रूपिंदर दीवान रायपुर विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती कहा या तो ताज संभाल लीजिये या ढहा दीजिये
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा है कि राजधानी रायपुर निवासी स्वर्गीय गगन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ कवि और उपन्यासकार थे। उन्होंने मानवीय संवेदनाओं पर आधारित अपनी रचनाओं के माध्यम से देश और समाज की विभिन्न समस्याओं को रेखांकित किया। जनता को उन पर चिंतन करने और समाज को सही दिशा में चलने की प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजिन्दर सिंह गगन का आकस्मिक निधन हम सबके लिए और राज्य तथा देश की साहित्यिक बिरादरी के लिए अपूरणीय क्षति है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



