सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: October 10, 2020 7:41 am IST

फतेहपुर (उप्र), 10 अक्टूबर (भाषा) फतेहपुर में हुसेनगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर-लखनऊ राजमार्ग में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘ सुबह करीब आठ बजे थरियांव थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा निवासी शिक्षक जगदीश सिंह यादव (48) अपने बड़े बेटे निरंजन सिंह (24) के साथ मोटरसाइकिल से भिटौरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दीवान का पुरवा जा रहे थे, तभी बड़े पुल के समीप लखनऊ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर (भारी वाहन) ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठे शिक्षक जगदीश उछल कर सड़क पर गिरे और ट्रेलर से कुचलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि उनके बेटा मामूली रूप से घायल हुआ है।’

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी, उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ट्रेलर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है।’

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में