फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 05:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बलिया (उप्र), 20 मई (भाषा) जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले 12 वर्ष से नौकरी कर रही एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्राथमिक विद्यालय, छोटकी विषहर पर तैनात शिक्षिका ममता कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर एसटीएफ ने प्रमाण पत्रों की जांच की तथा जांच में इण्टरमीडिएट का अंक-पत्र फर्जी पाया।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जांच के बाद उन्होंने शिक्षिका ममता कुमारी को सुनवाई का व अपना पक्ष रखने का पर्याप्त अवसर दिया तथा इसके बाद यह कार्रवाई की है।

उन्होंने बताया कि ममता कुमारी विशिष्ट बीटीसी 2007 में चयनित हुई थी और 27 जून 2009 को सेवा में आई थी।

भाषा सं जफर

मनीषा मानसी

मानसी