शिक्षकों के मुंडन पर सरकार लेगी एक्शन,शाहजहानी में फिर जुटे शिक्षक

शिक्षकों के मुंडन पर सरकार लेगी एक्शन,शाहजहानी में फिर जुटे शिक्षक

  •  
  • Publish Date - January 21, 2018 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है. शाहजहानी पार्क में हजारों की संख्या में एकत्र शिक्षक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षा विभाग में संविलियन समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन की राह अख्तियार किया है. 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 में किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं.. देखिए ओवरऑल सर्वे

    

ये भी पढ़ें- मिट्टी से झलक रहा था नवजात का हाथ, मिट्टी हटाई तो थम गई सबकी सांसें

    

ये भी पढ़ें- जब भालू पहुंचा पेट्रोल पंप तो ऐसे मचा हड़कंप

इधर सरकार ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर सख्ती दिखाई है. शिक्षा विभाग ने मुंडन और प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी शिक्षको सरकार के सख्ती से परे होकर अपना आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं. 

 

वेब डेस्क, IBC24