छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में जेल बनाने के लिए मंजूर हुई राशि

छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में जेल बनाने के लिए मंजूर हुई राशि

  •  
  • Publish Date - January 18, 2018 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

राज्य में अगले साल से 5 और नई जेल शुरु हो जाएगी। इसके लिए पिछले बजट में ही 35 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुका है। 7-7 करोड़ रुपए की लागत से ये उप जेलें भाटापारा, कोंडागांव, भानूप्रतापपुर, बलरामपुर और प्रतापपुर में बनाई जा रही है। इसके लिए जमीन काफी पहले तय की जा चुकी है। भाटापारा में 25 एकड़, भानूप्रतापपुर, बलारामपुर और प्रतापपुर में 24 एकड़ और कोंड़ागांव में 17 एकड़ में ये जेल बन रही है। 200 की क्षमता वाली ये जेलें अगले साल तक तैयार हो जाएगी।

रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

इन पांच उपजेल के शुरु होने के बाद राज्य में कुल 33 जेले हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इन जेलों के शुरु होने से राज्य के अन्य जेलों में कैदियों का दबाव कम होगा। इसके साथ साथ रायपुर सेंट्रल जेल सहित अन्य जेलों का भी विस्तार कर उसकी क्षमता बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में राज्य की सभी जेलों में क्षमता से दुगने कैदी रह रहे है। इसे देखते हुए अन्य जिलों में भी जेल खोले जा रहे है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 

ताजा खबर