देशभर में सूरज के तेवर तेज, लेकिन तीन दिन पहले अंडमान-निकोबार पहुंचा मानसून
देशभर में सूरज के तेवर तेज, लेकिन तीन दिन पहले अंडमान-निकोबार पहुंचा मानसून
इस बार मानसून ने तीन दिन पहले ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दस्तक दे दी है.. यहां कई इलाकों में बारिश हो रही है.. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार केरल में भी मानसून 1 जून के बजाए 25 मई के आसपास ही पहुंच सकता है।

Facebook



