काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति पद का प्रभार रेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल को सौंपा गया

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति पद का प्रभार रेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल को सौंपा गया

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति पद का प्रभार रेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल को सौंपा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: March 29, 2021 4:47 pm IST

वाराणसी (उप्र), 29 मार्च (भाषा) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर विजय कुमार शुक्ल को यह प्रभार सौंपा गया है। विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रोफेसर शुक्ल इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

बीएचयू द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कुलपति पद पर प्रोफेसर राकेश भटनागर का तीन साल का कार्यकाल 27 मार्च को समाप्त हो गया था।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा रविवार रात जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘बीएचयू अधिनियम के तहत विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल बीएचयू के कुलपति पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।’’

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रोफेसर भटनागर को 28 मार्च, 2018 में बीएचयू का कुलपति नियुक्त किया गया था।

बीएचयू के जन संपर्क अधिकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के रेक्टर नियुक्त होने से पहले शुक्ल बीएचयू में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक पद पर थे।

भाषा अर्पणा सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में