प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन का पहला स्वतंत्रता दिवस, 13-16 अगस्त के बीच राजभवन में होंगे ये आयोजन

प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन का पहला स्वतंत्रता दिवस, 13-16 अगस्त के बीच राजभवन में होंगे ये आयोजन

  •  
  • Publish Date - August 11, 2019 / 02:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अपना पहला स्वतंत्रता दिवस राजभवन, भोपाल में मना रहे हैं। राज्यपाल सुबह 8 बजे राजभवन में ध्वजारोहण करेंगे। राजभवन द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दौरान 13 से 16 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: राहुल नहीं माने, सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष घोषित

ये सभी कार्यक्रम राज्यपाल टंडन के सानिध्य में राजभवन में होंगे। इसमें बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड प्रस्तुतियां और कवि सम्मेलन होगा। राजभवन 13 से 16 अगस्त तक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आमजन के लिये खुला रहेगा। केवल 15 अगस्त को राजभवन में शाम 8 बजे से प्रवेश मिलेगा।

ये भी पढ़ें: राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, 892 परिवारों का हुआ स्वास्थ्य 

बता दे कि राज्यपाल लालजी टंडन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिये जाने में विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि बच्चों में राष्ट्रभक्ति, सेवा, समर्पण और अनुशासन के संस्कार बचपन में ही रोपित किए जाना चाहिए। शौर्य स्मारक पर 16 अगस्त को शाम 5 बजे से लगभग 12 स्कूलों के 800बच्चों के साथ पुलिस बैंड एवं सशस्त्र सेना बल का बैंड अपनी प्रस्तुति देगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/MucYhlm0hqw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>