आगरा में मेट्रो के पहले तीन स्टेशन फेतेहाबाद रोड, बसई, ताज पूर्वी गेट बनेंगे

आगरा में मेट्रो के पहले तीन स्टेशन फेतेहाबाद रोड, बसई, ताज पूर्वी गेट बनेंगे

  •  
  • Publish Date - October 31, 2020 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

आगरा,31 अक्टूबर (भाषा) आगरा में मेट्रो के संचालन के लिये जारी तैयारियों की शनिवार को यहां नगर निगम में शनिवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बैठक समीक्षा की।

बैठक में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो के पहले चरण में सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट कॉरीडोर को बनाया जाएगा। पहले फतेहाबाद रोड, बसई और ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन बनाने का काम जल्द शुरू होगा।

ताजनगरी में 8930 करोड़ की लागत से मेट्रो का संचालन होना है। केशव ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का डिपो बनेगा। एक दो महीने में मेट्रो के निर्माण के लिए मशीनें भी आ जाएंगी।

बैठक में मण्डलायुक्त अनिल कुमार, जिलाधिकारी पीएन सिंह, नगरायुक्त निखिल फुंडे, यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव आदि मौजूद थे।

भाषा सं. प्रशांत

प्रशांत