Groom Vote Video: शादी का सेहरा सजाए मंडप से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा, मतदान कर्मियों ने किया स्वागत
Groom Vote Video: शादी का सेहरा सजाए मंडप से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा, मतदान कर्मियों ने किया स्वागत.. dulhe ne dala vote
dulhe ne dala vote
दमोह। देश में आज यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, होशंगाबाद और खजुराहो लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इसी बीच केंद्र से कई ऐसी तस्वीरें और मामले सामने आए जिसने लोगों को चौंका दिया।
Read more: Actor Ashutosh Rana Cast his Vote: ‘देश के किसी भी स्थान पर क्यों न हो अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें…’, अभिनेता आशुतोष राणा ने की अपील
ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सेहरा बांधकर दूल्हे राजा वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे। यह मामला दमोह के हटा विधानसभा की मझगवां पोलिंग बूथ का है, जहां शादी का सेहरा बांधकर दूल्हे राजा मतदान केंद्र पहुंचा और वोट डाला। इतना ही नहीं मतदान कर्मियो ने दूल्हे राजा का स्वागत भी किया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



