IBC24 की खबर का असर, शिक्षकों के पुलिस वेरिफिकेशन के आदेश में संशोधन
IBC24 की खबर का असर, शिक्षकों के पुलिस वेरिफिकेशन के आदेश में संशोधन
रायपुर। शिक्षाकर्मियों की खबर पर IBC24 की खबर का असर हुआ है. धमतरी के शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के पुलिस वेरिफिकेशन के आदेश में संशोधन किया है, अब केवल अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा.
पहले ये आदेश किया गया था जारी-
शिक्षकों के पुलिस वेरिफिकेशन का आदेश जारी, शिक्षा अधिकारी का फरमान pic.twitter.com/N3YhfP2ZVN
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) February 28, 2018
आपको बतादें शिक्षा अधिकारी ने जिले के स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करने का आदेश जारी किया था. आदेश के जारी होने के बाद शिक्षाकर्मी संघ अध्यक्ष संजय शर्मा और मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने इसका जमकर विरोध किया था. मोर्चा के नेताओं के साथ सभी शिक्षाकर्मियों ने इस फैसले का विरोध करने का फैसला किया था.
आदेश में किया गया संशोधन-
खबर का असर, शिक्षा अधिकारी ने आदेश में किया संशोधन, शिक्षकों के पुलिस वेरिफिकेशन का दिया था आदेश pic.twitter.com/fw6w8Zpdrs
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) February 28, 2018
इस खबर को IBC24 वेब ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद संशोधन का आदेश जारी किया गया है.
वेब डेस्क, IBC24


Facebook


