भोपाल : कृषि उपज मंडी में प्याज नीलामी शुरू, लेकिन व्यापारियों के सामने ये शर्तें

भोपाल : कृषि उपज मंडी में प्याज नीलामी शुरू, लेकिन व्यापारियों के सामने ये शर्तें

भोपाल : कृषि उपज मंडी में प्याज नीलामी शुरू, लेकिन व्यापारियों के सामने ये शर्तें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 27, 2017 4:48 pm IST

 

प्याज की बंपर आवक से परेशान शिवराज सरकार ने मंगलवार से भोपाल कृषि उपज मंडी में प्याज की नीलामी शुरू कर दी है…नीलामी की न्यूनतम दर 200 रुपए प्रति क्विंटल रखी गई है…नीलामी के लिए व्यापारियों के सामने कुछ शर्तें भी रखी गईं हैं…शर्त है कि व्यापारियों को पहले 50 हजार रुपए का डीडी जमा कराना होगा.. फिर बोली में शामिल होने के बाद 2 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से कम से कम 1 हजार मीट्रिक टन प्याज की खरीदी करनी होगी।

उधर मंडी में प्याज लेकर पहुंचे किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन बार-बार नियमों में फेरदबल कर उन्हें परेशान कर रहा है.. और पटवारी से प्याज की फसल का सत्यापन कराने का दबाव बनाया जा रहा है.. उधर प्याज नीलामी की जिम्मेदारी संभाल रहे ैक्ड का कहना है कि मंडी में फिलहाल 8 हजार मीट्रिक टन प्याज नीलामी के लिए रखी गई है.. और किसानों को भटकना न पड़े इसलिए पटवारियों को मंडी में ही बुलाकर सत्यापन कराया जा रहा है।

 ⁠


लेखक के बारे में