समय से पहले सत्रावसान को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग, मुद्दों पर चर्चा कराने से पीछे हटने सत्तापक्ष पर आरोप, सीएम ने कहा विपक्ष के पास मुद्दे नहीं | the Opposition regarding premature prorogation, allegations on the ruling party to back down from discussing issues

समय से पहले सत्रावसान को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग, मुद्दों पर चर्चा कराने से पीछे हटने सत्तापक्ष पर आरोप, सीएम ने कहा विपक्ष के पास मुद्दे नहीं

समय से पहले सत्रावसान को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग, मुद्दों पर चर्चा कराने से पीछे हटने सत्तापक्ष पर आरोप, सीएम ने कहा विपक्ष के पास मुद्दे नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : March 9, 2021/12:35 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के समय पूर्व अवसान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई है, इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक आमने-सामने आ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है​ कि विपक्ष हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार था, हम सदन में हर मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए तैयार थे लेकिन सत्तापक्ष मुद्दों पर चर्चा कराने से पीछे हट गया।

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार और इंडिया सेंटर फॉउंडेशन के बीच MoU, इन क्षेत्रों में होंगे कई विकास कार्य

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि पहली बार विपक्ष की गुटबाजी की वजह से समय पूर्व सत्र का अवसान हुआ है, विपक्ष के कुछ विधायक नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं, इसलिए विपक्ष बंटा हुआ नजर आया, हम हर मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार थे
लेकिन पहली बार विपक्ष के पास मुद्दे नहीं थे।

ये भी पढ़ें: समय से पहले विधानसभा के बजट सत्र का समापन, CM ने कहा विपक्ष की हठधर…

आज सदन में भी विनियोग विधेयक पर भाषण देते हुए सीएम ने कहा था कि जब हम विपक्ष में थे तो बीजेपी के लोग हमें ताना मरते थे लेकिन अब खुद 14 सीट पर सिमट के रह गए हैं, हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन चर्चा से विपक्ष भाग रहा है।विधानसभा में CM भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष की हठधर्मिता के कारण सत्र का अवसान जल्दी हो रहा है।

ये भी पढ़ें: सदन में विनियोग विधेयक पास, सीएम भूपेश बघेल ने की न्याय योजना की रा…

बता दें कि 22 फरवरी से शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक चलना था लेकिन लगभग 17 दिन पहले ही सत्रावसान हो गया।