छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 168 बिंदुओं पर लाया गया विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार चर्चा जारी है। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पर अब जनता को भरोसा रह नहीं गया इसलिए अब वो सरकार पर अविश्वास दिखा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी बिंदु पर प्रस्ताव लाया है वह बेहद ही निराशा जनक है। आज तक किसी ने भी इतना निराशाजनक अविश्वाश प्रस्ताव नहीं लाया होगा ये लचर अविश्वाश प्रस्ताव है। ज्ञात हो की अब तक कांग्रेस के लाये अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार चर्चा चल रही है।
ये भी पढ़े — छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा शिक्षा के अधिकार कानून और पशु अवैध परिवहन का मामला
सत्यनारायण शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सरकार को ध्यान देने की जरुरत है। इस पर राजेश मूणत ने टोकते हुए कहा कि शर्मा जी ध्यानाकर्षण को पढ़ रहे है जिसका जवाब दिया जा चुका है.इस पर सत्यनाराण शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि आपकी वजह से निर्दोष पत्रकार विनोद वर्मा जेल में है ?साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कमीशन के लिए नियम विरुद्ध 13 करोड़ का मल्टी विटामिन ख़रीदा गया है।