जनसंपर्क मंत्री ने सिंधिया की नाराजगी को सिरे से नकारा, कहा जल्द होगी पीसीसी चीफ की नियुक्ति, विपक्ष पर भी साधा निशाना…देखिए

जनसंपर्क मंत्री ने सिंधिया की नाराजगी को सिरे से नकारा, कहा जल्द होगी पीसीसी चीफ की नियुक्ति, विपक्ष पर भी साधा निशाना...देखिए

  •  
  • Publish Date - February 16, 2020 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

इंदौर। जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां दोनों ही नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी को सिरे से नकारते हुए कहा कि पार्टी में किसी भी तरह का विवाद नहीं है और ना ही कोई नाराजगी है। सब कुछ ऑल इस वेल है। जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने शनिवार को हुई समन्वय समिति बैठक को लेकर कहा कि बैठक में संगठन को लेकर चर्चा की गई है। किसी भी तरह के विवाद और नाराजगी का मामला नहीं है।

ये भी पढ़ें:हुक्काबार के बाद अब जर्दा गुटखा की बारी, सरकार ने की पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी

वहीं,मुख्यमंत्री के बयान को लेकर भी कहा कि मुख्यमंत्री के बयान का गलत मंतव्य निकाला गया है। जबकि सड़क पर उतरने जैसी कोई बात नहीं है। इसके अलावा पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि पहले शिवराज सिंह चौहान पता कर लें की आईफा क्या होता है, उसके बाद बयानबाजी करें। साथ ही भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए जनसंपर्क मंत्री ने बयान दिया है, कि वीडी के लिए पीसी ही काफी है।

ये भी पढ़ें: बिजली चोरी रोकने 28 हजार से अधिक विधुत कनेक्शन की जांच, 212 उपभोक्त…

इस सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संकेत दिए है कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। उनकी सिंधिया जी से कोई नाराजगी नहीं है और कहा कि सीएए को लेकर कांग्रेस का एक्शन प्लान तैयार है। सीएए को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में गई है। तो वहीं,एनपीआर के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज मांगे गए तो वे नहीं देंगे। साथ ही एनआरसी कभी लागू होने नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: डोंगरगांव में तीन दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेला, कृषि मंत्री रविन्…