आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी, महिंद्रा TUV सहित बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, आरोपियों को भेजा गया जेल | The raids of the Excise Department continued, the illegal liquor seized in large quantities including the Mahindra TUV

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी, महिंद्रा TUV सहित बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, आरोपियों को भेजा गया जेल

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी, महिंद्रा TUV सहित बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, आरोपियों को भेजा गया जेल

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी, महिंद्रा TUV सहित बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, आरोपियों को भेजा गया जेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: October 14, 2020 3:23 pm IST

रायपुर, 14 अक्टूबर 2020। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन पर प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। आबकारी आयुक्त निरंजन दास के आदेश तथा ए पी त्रिपाठी प्रबंध संचालक csmcl के मार्गदर्शन में राज्य के विभिन्न स्थानों पर आबकारी विभाग द्वारा सघन छापामार कार्यवाही करते हुये अवैध शराब की जब्ती करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: गांवों में दीपावली की तैयारी शुरू, गोबर के दीए बनाने में जुटीं महिलाएं

इसी कड़ी में 13 अक्टूबर की रात्रि 11.30 बजे रेंगखार, कबीरधाम के जंगल में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन करते हुए महिंद्रा वाहन में 25 पेटी विदेशी मदिरा (225 लीटर) पकड़ी गई जिसे जब्त कर प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण में वाहन भी जब्त किया गया तथा 3 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। इसी तरह बिलासपुर जिले में दो स्थानों में छापामार कार्यवाही करते हुए आबकारी अमले द्वारा 25 लीटर अवैध शराब तथा 200 किलो महुआ लहान जब्त कर प्रकरण कायम किये गए हैं।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा, बिना रजिस्ट्रेशन के ही…

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर आबकारी अमले द्वारा 13 अक्टूबर को भी कार्यवाही करते हुए 120 लीटर महुआ शराब तथा 15000 किलो महुआ लहान जब्त कर प्रकरण कायम किया गया था। आज धमतरी जिले में विभागीय अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन प्रकरण कायम किये गए और संबंधित व्यक्तियों को जेल भेज गया। कायम प्रकरणों में 34 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के आबकारी अमले द्वारा ओड़िसा निर्मित 31 लीटर शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।

ये भी पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: आज दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कांग्रेस प्रत्या…

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।