दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों की हड़ताल 57 दिन बाद खत्म, समिति के साथ बैठक के बाद फैसला

The strike of the relatives of the deceased panchayat teachers ends after 57 days, decision after meeting with the committee

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 08:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों ने 57 दिन बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। ये फैसला इनकी मांगों को लेकर बनी समिति के साथ बैठक के बाद लिया गया।

पढ़ें- ये फसलें भी शामिल हुई राजीव गांधी किसान न्याय योजना में, फल-फूल, सब्जी और मसाले की खेती करने वालों को मिलेगी इनपुट सब्सिडी 

इन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि मांगे जल्द पूरी की जाएं। ये परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थी, जिसके बाद सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय टीम गठित की गई थी।

पढ़ें- ‘मैं नहीं पढ़ता नमाज, यहां लोग कुरान पढ़ते जरूर हैं लेकिन समझते कम’, नसीरुद्दीन शाह ने तीनों खान पर भी कह दी बड़ी बात

जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग सचिव कमलप्रीत सिंह और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास एवं सामान्य प्रशासन विभाग सचिव डीडी सिंह भी शामिल हैं।

पढ़ें- बिकिनी के बाद अब नए अवतार में नजर आईं दिशा पटानी.. फैंस के उड़ गए होश

समिति अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सेवा शर्त निर्धारित करेगी।