फिर जागा रेगिंग का भूत, मेडिकल छात्र के कान का पर्दा फटा
फिर जागा रेगिंग का भूत, मेडिकल छात्र के कान का पर्दा फटा
रायपुर मेडिकल कॉलेज के दो इंटर्न डॉक्टरो और एक मेडिकल छात्र को आज कॉलेज के हॉस्टल से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं इन छात्रों की इंटर्नशिप को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इन सीनियर छात्रों पर अपने एक जूनियर छात्र से रैगिंग के नाम पर सिगरेट लाने का आरोप था। जब जूनियर छात्र ने मना किया तो इन तीनों सीनियर छात्रों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
वहीं इस छात्र के कान का पर्दा भी पिटाई में फट गया। मामला सामने आने के बाद आज मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें पीड़ित के साथ आरोपी छात्र को भी बुलाया गया था। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हालांकि इस संबंध में आरोपी छात्रों के माता पिता को भी कॉलेज प्रबंधन ने बता दिया है। हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने इसे रैगिंग मानने से इंकार किया है। उनका कहना है कि वो आपस में दोस्त थे और अब उनके बीच समझौता भी हो गया है।

Facebook



