तृतीय लिंग को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, सीएम बघेल का बड़ा ऐलान

तृतीय लिंग को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, सीएम बघेल का बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - August 14, 2020 / 01:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में तृतीय लिंग के आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति देने का बड़ा फैसला लिया है।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल 14 अगस्त को ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के तहत नवनिर्मित…

उल्लेखनीय है कि ऐसे शासकीय सेवक जिनकी संतान या आश्रित तृतीय लिंग वर्ग के हैं उन्हें उनके अविभावक की शासकीय सेवा के दौरान मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति देने का कोई प्रावधान नहीं था।

पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में 70 और नए संक्रमितों की पुष्टि, आज कुल 478 मरीज मिले, 8 की मौत, 150 डि…

मुख्यमंत्री बघेल ने ऐसे आवेदकों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए तृतीय लिंग वर्ग के आवेदकों को भी अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग को दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।