बरेली में गौहत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

बरेली में गौहत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

बरेली में गौहत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: May 15, 2021 3:31 pm IST

बरेली (उप्र) 15 मई (भाषा) बरेली जिले की बिथरी चैनपुर पुलिस ने शनिवार को गौ हत्या में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक क्विंटल गोमांस बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी

पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गौहत्या में शामिल तीन लोगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया और उनके पास से करीब एक क्विंटल गोमांस, एक टेंपो (बिना नंबर प्लेट), तीन देशी तमंचे, तीन चाकू और गोकशी के लिए प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरण बरामद किये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यामीन (30), कासिम (26) और आसिफ (27) के रूप में हुई है।

 ⁠

भाषा सं. आनन्द अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में