उत्तर प्रदेश में हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: December 4, 2020 11:01 am IST

सोनभद्र (उप्र) चार दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र से पुलिस ने पचास लाख रुपये की हेरोइन के साथ तीन अभियुक्‍तों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है।

पुलिस ने शुक्रवार की सुबह हेरोइन के साथ मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के सरसो ग्राम निवासी नीरज कुमार सिंह और महेश बिंद तथा सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के रायपुर कोटवा निवासी रवि सोनकर को गिरफ़्तार किया है l

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को प्रातः 7.10 बजे पुलिस की स्वैट, एसओजी और सर्विलांस टीम तथा चोपन थाना की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोपन रेणुकूट मार्ग पर बग्घा नाला के पास तीन लोगों को पकड़ कर उनकी जामा तलाशी की।

 ⁠

सिंह के अनुसार तलाशी के दौरान उनके पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी जिसकी क़ीमत पचास लाख रुपये आंकी गयी है l

भाषा सं आनन्‍द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में