बारात के दौरान करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत

बारात के दौरान करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

लखनऊ, तीन दिसम्बर (भाषा) राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में बारात के दौरान लाइट की छतरी लेकर चल रहे बैंड पार्टी के तीन सदस्यों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे काकोरी थाना क्षेत्र स्थित रानीखेड़ा गांव में बेचा लाल लोधी के घर सरोजनी नगर से बारात आयी थी। इसमें बैंड पार्टी में शामिल कुछ मजदूर ‘रोड लाइट’ लेकर चल रहे थे। इसी बीच लाइट की छतरी रास्ते में बिजली के एक ट्रांसफार्मर से छू गयी।

उन्होंने बताया कि छतरी में करंट उतरने से तीन मजदूर कमल (32), राजू (42) तथा जगदीश (50) गम्भीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि मरने वाले तीनों मजदूर पारा थाना क्षेत्र स्थित बुद्धेश्वर इलाके में किराये के कमरे में रहते थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

भाषा सलीम अविनाश

अविनाश