इटावा सफारी भेजे गए तेंदुए के तीन शावकों की मौत

इटावा सफारी भेजे गए तेंदुए के तीन शावकों की मौत

इटावा सफारी भेजे गए तेंदुए के तीन शावकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 22, 2020 5:42 am IST

इटावा (उप्र), 22 सितम्बर (भाषा) बिजनौर से एक हफ्ते पहले इटावा लायन सफारी भेजे गए तेंदुए के तीन शावकों की मौत हो गई है।

इटावा सफारी के निदेशक बी. के. सिंह ने मंगलवार को बताया कि बिजनौर से एक हफ्ते पहले तेंदुए के तीन शावकों को यहां सफारी पार्क भेजा गया था। वे नवजात शावक 15 दिन पहले मां का दूध छोड़ने पर कमजोरी की हालत में यहां लाए गए थे।

उन्होंने बताया कि रविवार को डायरिया होने के बाद शावकों को नियोनेटल (नवजात) कक्ष में रखा गया था। सफारी के डाक्टरों की टीम द्वारा इनका इलाज किया गया, मगर हालत में सुधार नहीं हुआ। विशेषज्ञों की सलाह भी ली गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सोमवार को तीनों शावकों की मौत हो गई।

 ⁠

शावकों के शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान में भेजे गए हैं।

भाषा सं सलीम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में