त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान संपन्न, रायपुर के आरंग और अभनुपर जनपद में मतदान करने उमड़े ग्रामीण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान संपन्न, रायपुर के आरंग और अभनुपर जनपद में मतदान करने उमड़े ग्रामीण
रायपुर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। रायपुर जिले में आरंग और अभनपुर जनपद में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इन दोनों क्षेत्रों में ग्रामीणों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक रहे अशोक चतुर्वेदी ने शासन के खिलाफ दायर की अवमानना याचि…
सुबह 7 बजे से ही लोग मतदान करने पहुंच गए और सुबह से ही मतदान केन्द्रों में ही लम्बी कतारें देखी गई। महिला आरक्षित सीटों पर महिला मतदाताओं का उत्साह देखने वाला था। दोपहर तीन बजे तक मतदान का आंकड़ा आरंग जनपद में 74 और अभनपुर में 76.40 प्रतिशत तक पहुंचा। इसमें 74.60 प्रतिशत और अभनपुर जनपद में 76.39 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
ये भी पढ़ें: 3 IAS के विभागों में फेरबदल, एक अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया
छुटपुट विवादों के बीच मतदान केंद्र परिसर में रहने वाले मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक मतदान किया। मतदाताओं ने कहा गांव के विकास के पार्टी की बजाए व्यक्तिगत छवि को देखकर मतदान करने पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित बहादुर बेटियां लौटी रायपुर, स्…

Facebook



