आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 मजदूरों की दर्दनाक की मौत, 8 घायलों को पहुंचाया अस्पताल

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 मजदूरों की दर्दनाक की मौत, 8 घायलों को पहुंचाया अस्पताल

  •  
  • Publish Date - October 31, 2019 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बड़वानी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 8 घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के सेंधवा थाना के बनिहार गांव का है।

Read More news:पूर्व सीएम ने कांग्रेस में 4 और विधायकों के बढ़ने का किया दावा, कहा…

मिली जानकारी के अनुसार ​बनिहार गांव के रहने वाले लोग हर दिन की तरह आज भी खेत में काम करने गए थे। आज दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हो गया और आसमान से अचानक बिजली के साथ बारिश होने लगी। लोग बारिश से बचने के लिए खेत में बने झोपड़ी में चले गए। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।

Read More news:सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के संबं…

इसकी सूचना के बाद मौके पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल लेकर गई। वहीं, इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना दोपहर के आसपास की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के अस्पताल भेज दिया है। अभी तक मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं।