आसमानी बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 गंभीर

आसमानी बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 गंभीर

आसमानी बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: July 15, 2018 10:53 am IST

रायपुर। तिल्दा के बोइरझिटी गांव में बिजली गिरने से 3 की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर हैं। वहीं 8 घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत वाले दो घायलों को आंबेडकर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।

बताया जा रहा है रविवार दोपहर रायपुर और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। बारिश के दौरान तिल्दा के बोइरझिटी गांव में जोरदार बिजली गिरी। इससे अपने रिश्तेदार के यहां आए शिव शंकर निषाद, कौशल निशाद और लक्ष्मी ध्रुव की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मोदी ने किया बाणसागर परियोजना का उद्घाटन, लंबित रहने के कारण साधा विपक्ष पर निशाना

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे गए हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में