महाराष्ट्र के ताडोबा बाघ अभयारण्य में बाघ की मौत

महाराष्ट्र के ताडोबा बाघ अभयारण्य में बाघ की मौत

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नागपुर, नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य में एक बाघ मरा हुआ पाया गया।

वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अभयारण्य के फील्ड निदेशक जितेंद्र रामगांवकर ने बताया कि लगभग तीन साल के बाघ का शव मोहरली बफर रेंज के मुधोली बीट में पाया गया।

उन्होंने कहा कि मृत बाघ के शव से कोई अंग गायब नहीं है लेकिन जख्म के निशान हैं।

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद बाघ की मौत का कारण पता चल पाएगा।

भाषा यश दिलीप

दिलीप