फेसबुक में हुई दोस्ती, फिर नाबालिग को ले गया स्कैरी हाउस घुमाने.. भूत का भय दिखाकर दुष्कर्म का आरोप
फेसबुक फ्रेंड को ले गया स्कैरी हाउस घुमाने.. फिर भूत का भय दिखाकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप Took Facebook friend to visit Scary House .. then accused of raping a minor by showing fear of ghost

भिलाई, छत्तीसगढ़। भिलाई के जुनवानी स्थित मॉल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग है। आरोपी किसी निजी कंपनी में काम करता है।
फेसबुक के जरिए दोनों की जान-पहचान हुई। दोस्ती आगे बढ़ी तो मोबाइल पर भी बाते होने लगी।
पढ़ें- 92 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी का लक्ष्य.. मंत्री चौबे ने दी अहम जानकारी
आरोपी अपनी फ्रेंड को घुमाने के बहाने मॉल के सबसे उपरी मंजिल पर स्थित स्कैरी हाउस ले गया।
पढ़ें- अमेरिका की गलियों से गुजरी छत्तीसगढ़ की झांकी.. ‘घड़ी चौक’ के साथ दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा
कोरोना काल के कारण मॉल में लोगों की भीड़ काफी कम है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म कर वहां से फरार हो गया।