आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 16 लाख के पार, कर्नाटक में 588 और मरीजों की मौत | Total cases of corona virus infection cross 16 lakh in Andhra Pradesh, 588 more patients killed in Karnataka

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 16 लाख के पार, कर्नाटक में 588 और मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 16 लाख के पार, कर्नाटक में 588 और मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : May 25, 2021/4:18 pm IST

अमरावती/हैदराबाद/बेंगलुरु, 25 मई (भाषा) दक्षिण भारत में मंगलवार को आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16 लाख से अधिक हो गए, तेलंगाना में संक्रमण के 3,821 नए मामले सामने आए और कर्नाटक में महामारी से 588 मरीजों की मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में 15,284 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 106 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,09,105 हो गए और मृतकों की संख्या 10,328 पर पहुंच गई।

राज्य में अभी 1,98,023 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 14,00,754 लोग ठीक हो चुके हैं।

तेलंगाना में मंगलवार को संक्रमण के 3,821 नए मामले सामने आए तथा 23 और मरीजों की मौत हो गई।

सरकारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,60,141 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 3,169 पर पहुंच गई है।

तेलंगाना में अभी कोविड-19 के 38,706 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 5,18,266 लोग ठीक हो चुके हैं।

इस बीच एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक मंगलवार से पुनः दी जा रही है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 22,758 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 24,72,973 हो गए।

पिछले 24 घंटे में 38,224 मरीज ठीक हो गए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20 लाख से अधिक हो गई है। राज्य में कोविड-19 से 588 और मरीजों की मौत हो गई।

कर्नाटक में अब तक महामारी की चपेट में आने से 26,399 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वर्तमान में 4,24,381 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा

यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)