कांवर यात्रा पर गए 4 कांवरियों की ट्रेन से कटकर मौत, सभी एक ही परिवार के सदस्य
कांवर यात्रा पर गए 4 कांवरियों की ट्रेन से कटकर मौत, सभी एक ही परिवार के सदस्य
रायगढ़। कांवर यात्रा के लिए गए 4 कावरियों की राउरकेला के समीप पानपोष में ट्रेन हादसे में मौत हो गई। चारों एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। ये सभी वेदव्यास धाम जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार रहे थे। ट्रेन से कटकर चारों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि ये परिवार भिलाई निवासी था। मृतकों में मां जमुनादास, पिता नीलेश दास, पुत्र लक्की और ससुर रामभरोसे की मौके पर मौत हो गई। ये सभी कांवर यात्रा के लिए निकले थे और वेदव्यास धाम जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव से मारपीट,दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट,केजरीवाल-सिसोदिया और 11 विधायकों के नाम
उसी दौरान ट्रैक पर मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस आ गई और ये सभी उससे कट गए। इससे इनकी मौत मौके पर ही हो गई।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



